Alakh Haryana (BJP MLA Jadab Lal Nath watching porn video in Tripura Assembly ) त्रिपुरा विधानसभा सत्र चल रहा था BJP विधायक जादब लाल नाथ पोर्न देखने में जुटे थे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया . गौरतलब है कि बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ विधानसभा सदन में में पोर्न देख रहे थे। इस दौरान किसी ने पीछे बैठकर उनका ये वीडियो बना लिया . इस सारे मामले में बीजेपी त्रिपुरा को सांप सूंघ गया है . कोई भी इस मामले पर बोल नहीं रहा है .
दूसरी तरफ इस मामले पर मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने प्रतिक्रिया देते हुआ कहा है कि बीजेपी विधायक की इस हरकत को शर्मनाक है . एक्टर प्रकाश राज ने नेता का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-ब्लू जेपी। शेम। एक्टर के इस ट्वीट को देख यूजर्स ने भी तंज कसना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- इस पर तो मूवी बननी चाहिए।
BlueJP…. SHAME..ಬ್ಲೂJP. .. ಛೀ..ಛಿ.. ಕರ್ಮ… #justasking https://t.co/qLfRfObyXs
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 30, 2023
वहीँ त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने पार्टी की ओर से नोटिस जारी कर इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं खुद जादब ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया। साथ में सफाई भी दी कि अचानक मोबाइल पर यह वीडियो aa आगी , जिसको बंद करने की कोशिश के दौरान किसी ने यह वीडियो बना लिया
गौरतलब है कि सदन में पोर्न देखना का यह कोई पहला मामला नहीं है , इससे पहले भी साल 2012 की जब कर्नाटक में विधानसभा सत्र चल रहा था। तब सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सावदी और सीसी पाटील भी पॉर्न देखते हुए पकड़े गए थे।