हरियाणा। हरियाणा का वेब पोर्टल ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ रबी 2023 के लिए 12 नवम्बर से उपलब्ध होगा।कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए आज बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2023 के फसल पंजीकरण में पंजीकृत भूमि का मालिकाना हक रखने वाले किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए एवं कृषि विभाग से सम्बंधित योजनाओं का लाभ योग्य किसानों को समय पर उपलब्ध करवाने हेतु फसल पंजीकरण के तरीके में बड़ा बदलाव किया है। परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी. प्राप्त होने के उपरांत ही फसल पंजीकरण होगा।
विभाग ने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि यदि किसी कारण से परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़ा हुआ पंजीकृत मोबाइल नंबर सही काम नहीं कर रहा है तो नज़दीकी कॉमन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर सही मोबाइल संख्या दर्ज करवाएं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर फसल पंजीकरण अनिवार्य है।