अलख हरियाणा ( शिव योगी ) जुई -बाढड़ा सड़कमार्ग पर गांव काकड़ौली सरदारा बस अड्डे पर एक ट्राले ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। ट्राले की जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर पलट गए और चालक सड़क पर गिर गया। जिसके बाद ट्राला ट्रैक्टर चालक के उपर से निकल जाने के कारण वह कूचला गया और मौके पर ही मौत हो गई। सूचला मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।
सेना भर्ती का कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 17 अप्रैल से : एडमिट कार्ड जारी-यहाँ से करें डाउनलोड Army Recruitment Common Entrance Exam Admit Card
बता दे कि मंगलवार सुबह गांव काकड़ौली हुक्मी निवासी करीब 35 वर्षीय नरेंद्र ट्रैक्टर-ट्राली लेकर किसी काम से जुई की ओर जा रहा था उसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्राले ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर पलट गए और चालक नरेंद्र उछलकर सड़क पर जा गिरा जिसके उपर से ट्राला निकलने से वह कूचला गया और मौके पर ही दर्दनाम मौत हो गई। सूचला मिलने पर ईआरवी टीम व बाढड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।