पलवल (हरियाणा)। हरियाणा के पलवल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य प्रकरण की याद दिला दी। आरोप है कि एक युवक ने पत्नी को दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलाने के लिए पढ़ाई और तैयारी में मदद की, लेकिन नौकरी मिलते ही पत्नी ने उसे छोड़ दिया। वहीं, पत्नी ने पलटकर इसे धोखे से हुई शादी करार दिया है। अब यह मामला कोर्ट की चौखट पर पहुंच चुका है।
लाइब्रेरी से मंदिर तक का सफर
पलवल के बड़ौली गांव के 26 वर्षीय पीतम सिंह ने वर्ष 2021 में प्रतियोगी छात्रों के लिए लाइब्रेरी खोली थी। यहीं उनकी मुलाकात राजीव नगर की एक युवती से हुई, जो दिल्ली पुलिस की भर्ती की तैयारी कर रही थी। दोस्ती ने धीरे-धीरे प्यार का रूप लिया और 4 जनवरी 2023 को दोनों ने बल्लभगढ़ के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
पत्नी की पढ़ाई के लिए बेची लाइब्रेरी और जमीन
पीतम का दावा है कि पत्नी की तैयारी के खर्च के लिए उन्होंने अपनी लाइब्रेरी और पैतृक जमीन बेच दी। यहां तक कि शारीरिक परीक्षा की तैयारी भी खुद कराई। नतीजा यह हुआ कि फरवरी 2024 में पत्नी दिल्ली पुलिस में चयनित हो गई। आरोप है कि वेरिफिकेशन के दौरान उसने खुद को अविवाहित बताया।
ट्रेनिंग के बाद दरार
फरवरी 2025 में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पत्नी अपने मायके लौट गई। पीतम का आरोप है कि ससुराल वालों ने सामाजिक शादी का हवाला देकर पत्नी को उनके साथ भेजने से मना कर दिया। वहीं पत्नी ने भी साथ रहने से इनकार कर तलाक की धमकी दी।
पत्नी का पक्ष
युवती ने पति के आरोपों को नकारते हुए कहा—
-
धोखे से शादी: मंदिर में परिवार के दबाव में शादी करवाई गई।
-
लाइब्रेरी का सच: लाइब्रेरी पति ने अपने कर्ज चुकाने के लिए बेची थी।
-
सामाजिक शादी का वादा: दिसंबर 2025 तक सामाजिक शादी करने की बात तय हुई थी।
-
गुजारा भत्ता का दबाव: पति धमकाकर गुजारा भत्ता मांग रहे हैं।
-
कोर्ट पर भरोसा: पढ़ाई का खर्च खुद उठाया, अब फैसला कोर्ट पर छोड़ दिया है।
मामला कोर्ट में
पीतम ने मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है कि पत्नी ने नौकरी के दौरान शादीशुदा होने की बात छुपाई। उन्होंने कोर्ट में हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 9 के तहत पत्नी को साथ लाने की अपील भी दायर की है। अगली सुनवाई फरवरी 2026 में होनी है।
यह विवाद एक बार फिर रिश्तों, विश्वास और करियर की महत्वाकांक्षाओं के टकराव को उजागर करता है। अब सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर हैं। Bhiwani Accident, Haryana News, Road Accident, Bhiwani News, Haryana Road Mishap, Bhiwani Tragedy, Haryana Accident Today, Bhiwani Five Dead