सोनीपत जिले के सलीमपुर ट्रॉली गांव में अवैध निर्माण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। एसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद 7 फरवरी को 177 मकानों को तोड़ा जाएगा। प्रशासन ने सभी मकानों के बाहर नोटिस चिपका दिए हैं, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
पंचायती जमीन पर बने अवैध मकान
सलीमपुर गांव पहले जुआ-2 पंचायत का हिस्सा था, लेकिन समय के साथ लोग पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से बसने लगे और पक्के मकान बना लिए। इस पर पूर्व सरपंच रघबीर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि पूरा गांव अवैध रूप से बसा हुआ है।
अब तहसीलदार कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, एसडीएम अमित कुमार (HCS) उपमंडल अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी, सोनीपत के निर्देश पर यह कार्रवाई की जाएगी।
गांव में तनाव, प्रशासन का दावा- निष्पक्ष होगी कार्रवाई
गांव में प्रशासन की इस कार्रवाई से तनाव का माहौल है, क्योंकि 177 मकानों पर बुलडोजर चलने वाला है। तहसीलदार ने गांव के पटवारी को आदेश दिया है कि वह खुद मौके पर मौजूद रहे और दोनों पक्षों को सूचित करे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि न्यायालय के आदेश के तहत निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।
- 📌 इस कार्रवाई से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें!#SonipatNews #BulldozerAction #IllegalConstruction #HaryanaNews #Encroachment