बाबा राम रहीम को रणजीत मर्डर केस में बरी करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है।जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए डेरा मुखी सहित 5 दोषियों को बरी किया है ।
दरअसल 22 साल पुराना मामले में राम रहीम को राहत मिली है। एक साध्वी से कथित बलात्कार का आरोप सामने आने के बाद डेरा मैनेजर रणजीत सिंह का डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से मतभेद बढ़ गए थे। इसके बाद 10 जुलाई, 2002 को कुरुक्षेत्र जिले के खानपुर कोलियान गांव में उनके खेतों के पास गोली मार दी गई थी। जिसको लेकर बाद में हरियाणा के पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और चार अन्य को डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में IPC की धारा 302, 120 बी के तहत दोषी ठहराया था।
फिलहाल गुरमीत राम रहीम रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद है। पंचकुला में विशेष सीबीआई अदालत ने 25 अगस्त, 2017 को उसे दो साध्वियों (महिला शिष्यों) से बलात्कार करने का दोषी ठहराया था और 20 साल की कैद की सजा सुनाई थी। इसी सीबीआई कोर्ट ने 17 जनवरी 2019 को सिरसा के पत्रकार राम चंदर छत्रपति की हत्या के मामले में भी उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी।