बॉलीवुड। टाइगर 3 ” फिल्म को लेकर निर्माताओं को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल Tiger 3 की रिलीज डेट फाइनल हो गई है ,लेकिन इसी के साथ एक बड़ी शॉकिंग खबर भी सामने आयी है। मामला ये है की जिस दिन फिल्म रिलीज़ होगी उस दिन भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में भारत का मैच होगा। ऐसे में बड़ा सवाल येउठता है की जनता फिल्म देखे गई या मैच। हाल फिलहाल मैच को लेकर क्रेज को देखकर लग्ग रहा है की सलमान खान की ईएसएस मूवी को बड़ा झटका लगने वाला है।
टाइगर 3 फिल्म का प्रमोशन भी जमकर किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर और एक गाना भी आ चुका है। संभावना है कि एक गाना अभी और आएगा, और उसके बाद शायद एक फाइनल ट्रेलर भी रिलीज किया जाए। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भी फिल्म का जमकर प्रमोशन हो रहा है। भारत के हर मैच में सलमान खान का एक प्रोमो दिखाया जाता है। लेकिन यही वर्ल्ड कप ‘टाइगर 3’ का आगे चलकर बहुत नुकसान करने वाला है।
12 नवंबर को रिलीज होगी और इसी दिन इंडिया का एक मैच है ,इस कारण फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन पर असर पड़ेगा। जाहिर-सी बात है ज़्यादातर लोग ‘टाइगर 3’ की जगह पर इंडिया का मैच देखना प्रेफर करेंगे। यहां आप ये तर्क दे सकते हैं कि छोटा मैच है कोई नहीं देखेगा। लेकिन पहली बात तो ये नॉर्मल नहीं, वर्ल्ड कप का मैच है। दूसरी बात इंडिया का मैच है। कोहली सचिन के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं। इसलिए कम लोग ही इस ऐतिहासिक क्षण को मिस करना चाहेंगे। कहने का मतलब है ‘टाइगर 3’ का ओपनिंग डे पर तगड़ा नुकसान होने वाला है।
वर्ल्ड कप के मैच और टाइगर 3 के आकड़े इस प्रकार हैं –
12 नवंबर – इंडिया वर्सेस नीदरलैंड (टाइगर 3 का ओपनिंग डे)
15 नवंबर – पहला सेमीफाइनल (टाइगर 3 का चौथा दिन)
16 नवंबर – दूसरा सेमीफाइनल (टाइगर 3 का पांचवां दिन)
19 नवंबर – फाइनल (टाइगर 3 का आठवां दिन)