Book My Show, ऑनलाइन टिकट बुकिंग एप बुक माय शो ने गायक शुभनीत सिंह के भारत में कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। बुक माय शो ने यह कदम शुभनीत सिंह के कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थक होने को लेकर सोशल मीडिया पर बहिष्कार का सामना करने के बाद उठाया है।
बुकमायशो ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि वह सात से दस दिनों के भीतर टिकटों का पूरा पैसा वापस कर देगा। उसने एक्स पर लिखा, गायक शुभनीत सिंह का ‘स्टिल रोलिन टूर फॉर इंडिया’ रद्द कर दिया गया है।
बुकमायशो ने उन सभी उपभोक्ताओं के टिकट का पूरा पैसा वापस करना शुरू कर दिया है, जिन्होंने शो के लिये टिकट खरीदे थे। सात से दस दिनों के भीतर ग्राहक के मूल खाते में पैसे वापस आ जाएंगे।
वनडे विश्व कप 2023 का ‘दिल जश्न बोले’ एंथम सॉन्ग हुआ रिलीज़ ,इस अभिनेता ने मचाया धमाल
इससे पहले दिन में सोशल मीडिया मंच एक्स पर अनइंस्टालबुकमायशो ट्रेंड कर रहा था। शुभनीत को खालिस्तानी और अलगाववादी नेताओं के समर्थक के रूप में जाना जाता है। हाल ही में भारत और कनाडा के बीच राजनीतिक तनातनी के बाद दोनों देशों ने अपने देशों से एक-दूसरे के वरिष्ठ राजनियक को निष्कासित कर दिया।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस साल जून में ब्रिटिश कोलंबिया में 45 वर्षीय सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने बेतुका बताकर खारिज कर दिया।