सोनीपत | 21 जुलाई 2025 सोनीपत के गांव गढ़ीबाला के बीपीएल परिवारों को प्लॉट की रजिस्ट्री और कब्जा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। ग्रामीणों ने एक झोटा (बैल) के साथ डीसी ऑफिस तक मार्च निकाला, जिसकी पीठ पर मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा जारी किए गए मालिकाना हक पत्र चिपकाए गए थे।
मुख्यमंत्री के आदेश, फिर भी खाली हाथ ग्रामीण
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 7 जून 2024 को सार्वजनिक मंच से गढ़ीबाला सहित विभिन्न गांवों के बीपीएल परिवारों को प्लॉट का मालिकाना हक दिए जाने की घोषणा की थी। इन परिवारों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए थे। लेकिन एक साल से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक न तो जमीन की रजिस्ट्री हुई है और न ही उन्हें कब्जा मिला है।
DC ऑफिस के बाहर दिया धरना
जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने छोटूराम चौक से झोटा मार्च निकालते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय का रुख किया और मुख्य द्वार के बाहर धरना दे दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अधिकारियों पर मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया।
संजय बड़वासनिया ने कहा,
“यह सिर्फ गढ़ीबाला की नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा के गरीबों, किसानों और मजदूरों की आवाज है। अधिकारी जानबूझकर सीएम के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है।”
5 दिन का अल्टीमेटम, फिर 21 झोटों के साथ बड़ा प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। यदि इस अवधि में बीपीएल परिवारों को प्लॉट की रजिस्ट्री और कब्जा नहीं मिला, तो 21 झोटों के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में शामिल रहे ये लोग
इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेता ऋतुराज, महासचिव कृष्ण हुड्डा, जयवीर राठी, रामकरण मलिक, सुरजीत, धर्मवीर, मनीष, रजवंती, विमला, उषा, सरोज, ममता, करतार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टैग्स: #सोनीपत #झोटा_प्रदर्शन #BPLप्लॉटविवाद #हरियाणाखबरें #DCऑफिसप्रदर्शन #संजयबड़वासनिया #BPLPlots #SonipatProtest #JhotaMarch #HaryanaNews #DistrictAdministration #NayabSaini #SanjayBadwasniya #LandRights #PoorFamilies #CMOrders #GaribonKaHaq #SonipatNews #HaryanaPolitics