चरखी दादरी। हरियाणा के रोहतक से तीन महीने से लापता बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योग शिक्षक जगदीप (45) का शव सोमवार देर शाम चरखी दादरी जिले के पैंतावास कलां गांव के कालूवाला जोहड़ से बरामद किया गया। शिक्षक को 7 फीट से अधिक गहरे गड्ढे में जिंदा दफनाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है। यह हत्याकांड अवैध संबंधों के शक में अंजाम दिया गया।

तीन महीने से लापता था शिक्षक
मांडौठी गांव निवासी ईश्वर ने 3 फरवरी को शिवाजी कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका भतीजा जगदीप, जो बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में योग शिक्षक था, 24 दिसंबर से लापता था। काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
CCTV और मोबाइल डेटा से हुआ खुलासा
पुलिस ने जांच के दौरान यूनिवर्सिटी और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। इनमें सामने आया कि 24 दिसंबर को चार युवक जगदीप को उसके किराए के मकान से हाथ-पैर बांधकर गाड़ी में डालकर ले गए थे। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल फोन का डंप डेटा उठाया, जिससे पैंतावास कलां के युवकों की लोकेशन का पता चला।
गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला जुर्म
पुलिस ने पैंतावास कलां के दो युवकों, धर्मपाल और हरदीप, को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने जगदीप के अपहरण और हत्या की वारदात कबूल कर ली। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी समेत दो अन्य अब भी फरार हैं।

7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफनाया गया शिक्षक
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कालूवाला जोहड़ में खुदाई कर शव बरामद किया। शव को निकालने में घंटों लग गए, क्योंकि आरोपियों ने उसे सीधा गाड़ दिया था। पहले कमर तक खुदाई कर रस्से से शव को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः पूरा शव निकालने के लिए खुदाई करनी पड़ी।
बोरिंग के बहाने खुदवाया था गड्ढा
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पंचायती जमीन पर बोरिंग के बहाने गड्ढा खुदवाया था। मुख्य आरोपी इस जगह पर कुछ दिनों से मंदिर के सेवक के रूप में आता-जाता था ताकि किसी को शक न हो।

अवैध संबंधों के शक में हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि जगदीप रोहतक की जनता कॉलोनी में एक महिला के मकान में किराए पर रहता था। महिला की शादी पैंतावास कलां गांव में हुई थी और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए थे। जब महिला के पति को इसका पता चला, तो उसने जगदीप का मोबाइल चेक किया और पत्नी के साथ उसकी तस्वीरें देखीं। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्या की योजना बनाई।


शादीशुदा था जगदीप, पीछे छूट गई पत्नी और बेटी
मृतक के चचेरे भाई अनिल ने बताया कि जगदीप शादीशुदा था और उसकी एक 6-7 साल की बेटी भी है। उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था।
मुख्य आरोपी अब भी फरार
शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद हुआ। मुख्य आरोपी सहित दो अन्य फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। मामले की गहन जांच की जा रही है।