🔵 Alakh Haryana Positive News
जींद से एक भावुक कर देने वाली कहानी सामने आई है, जहां CET परीक्षा देने आई एक मूक-बधिर महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और कुछ ही देर में उसने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। इस अनोखी घटना ने परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया।
📌 जानिए क्या है पूरा मामला:
🔹 मूक-बधिर दंपति परीक्षा देने पहुंचे थे:
जींद के सिलाखेड़ी गांव निवासी मूक-बधिर दंपति अजय और मोनिका रविवार को हरियाणा CET परीक्षा देने एक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। उनकी शादी को अभी 18 महीने ही हुए हैं और दोनों ही भविष्य संवारने के लिए परीक्षा में शामिल हो रहे थे।
🔹 परीक्षा के दौरान शुरू हुई प्रसव पीड़ा:
इसी दौरान मोनिका को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, लेकिन दोनों मूक-बधिर होने के कारण पति अजय को इसका पता नहीं चल सका। पास मौजूद लोगों की मदद से मोनिका को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
🔹 अस्पताल में बेटे का जन्म, परीक्षा केंद्र पर मिठाई बांटी:
अस्पताल में मोनिका ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। थोड़ी देर बाद परिजन मिठाई का डिब्बा लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे और इशारों के माध्यम से अजय को पिता बनने की खुशखबरी दी।
खुशी से झूमते हुए अजय ने केंद्र के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य परीक्षार्थियों के साथ मिठाइयां बांटी और अपने पिता बनने का जश्न मनाया।
🔹 एक पल जो भावुक कर गया:
जहां एक ओर दंपति अपने बेहतर भविष्य के लिए मेहनत कर रहा था, वहीं ईश्वर ने उनके जीवन में नई शुरुआत का तोहफा दे दिया। यह दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में नमी छोड़ गया।
#CET2025 #JindNews #PositiveNews #AlakhHaryana #HumanStory #InspiringIndia #DeafParents #ExamAndBirth #EmotionalNews #HaryanaUpdates #जींदसमाचार #हरियाणा_खबरें