• Fri. Jan 30th, 2026

चरखी दादरी: शेयर मार्केट ब्रोकर के घर ईडी की छापेमारी, क्रिप्टो करेंसी मामले में जांच जारी

Byalakhharyana@123

Feb 23, 2025
Charkhi Dadri: ED raids the house of a stock market broker, investigation continues in crypto currency case

चरखी दादरी | 23 फरवरी 2025 – हरियाणा के चरखी दादरी जिले में रविवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। यह रेड जिले के जीतपुरा गांव में खेतों के बीच बने एक मकान पर मारी गई, जहां गुरुग्राम में शेयर मार्केट ब्रोकर के रूप में काम करने वाले प्रदीप का घर है। बताया जा रहा है कि ईडी की यह कार्रवाई क्रिप्टो करेंसी से जुड़े मामले को लेकर की गई है।

क्रिप्टो करेंसी को लेकर जांच तेज

सूत्रों के अनुसार, चंडीगढ़ से आई ईडी की टीम दो गाड़ियों में असिस्टेंट डायरेक्टर अभय सिंह के नेतृत्व में गांव पहुंची। टीम ने प्रदीप के घर की गहन तलाशी ली और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। हालांकि, अभी तक ईडी अधिकारियों ने इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

गांव में मचा हड़कंप

सुबह से चल रही इस कार्रवाई के कारण पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईडी टीम के साथ सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।

हरियाणा में बढ़ रही ईडी की कार्रवाई

गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा में ईडी और इनकम टैक्स की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इससे पहले भी चरखी दादरी में इनकम टैक्स विभाग ने माइनिंग कंपनियों और उनके मालिकों के घरों पर रेड मारी थी। अब ईडी की यह ताजा कार्रवाई क्रिप्टो करेंसी में अवैध लेन-देन से जुड़ी जांच को लेकर की जा रही है।

Tags: #EDRaid #CryptoScam #CharkhiDadri #HaryanaNews #AlakhHaryana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *