अलख हरियाणा बाढड़ा:- शिव योगी आगामी पशुपालन विभाग ने आगामी माह की 11 से 13 मार्च तक दादरी में होने वाले राज्य स्तरीय पशु मेले में ज्यादा से ज्यादा पशुपालकों की भागीदारी के लिए पशुपालन विभाग ने कमर कस ली है। विभाग के वेटनरी सर्जनों व उीएलडीए की टीमें गांव गांव जाकर पंचायत प्रतिनिधियों, पशुपालकों के साथ बैठकें कर पशुपालकों को ग्रामीण अस्पतालों, पशु उपचार केन्द्रों पर समय पर पंजीकरण करवा कर भाग लेने की तैयारी तेज कर दी हैं।
पशुपालन विभाग के वेटनरी सर्जन व वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा. सोमबीर धनखड़ ने बताया कि पशुपालन विभाग के महानिदेशक के आदेश पर राज्य स्तरीय पशु मेले में भाग लेने के लिए जागरुकता अभियान चलाते हुए उसमें दूग्ध, शारीरिक दक्षता व अन्य किस्मों के पशुपालकों व उनके पालकों का मौके पर ही पंजीकृरण किया गया है। पशुपालन विभाग की टीम ने वीरवार को काकड़ौली सरदारा पशु अस्पताल में काकड़ौली हुक्मी, काकड़ौली हठ्ी, काकड़ौली सरदारा व शुक्रवार को श्यामकलां पशु हस्पताल में द्वारका, डांडमा, भोपाली, पशु अस्पताल दगड़ौली में कान्हड़ा, निमड़, दगड़ौली इत्यादि गांवों के पशुपालकों की बैठक आयोजित कर उनको सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने की अपील की।
सरकार व विभाग ने अलग-अलग किस्मों के लिए निर्धारित प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधाओं से अवगत करवा कर दादरी जिले में पहली बार आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पशु मेले में भाग लेने की अपील की। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के प्रयासों से आयोजित होने वाले इस मेले में प्रदेश व केन्द्र से पशुपालक वैज्ञानिक, पशु चिकित्सक, देश व प्रदेश के अग्रणी पशुपालक जिनके द्वारा पाले गए पशुओं की कीमत करोड़ों में है वह भी अपनी गाय, भैंस, कटड़े, घोड़ों, कुत्तों व अन्य पशुओं के साथ मेले में भाग लेंगे जिसका जिले की जनता को बहुत लाभ व पशुपालन के क्षेत्र में अनमोल जानकारी मिलेगी। उन्होंने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से राज्य स्तरीय पशु मेले के प्रति आमजन को जागृत करने का आहवान किया। उनके अलावा सरपंच प्रतिनिधि रणबीर रोहिल्ला, आनंद वालिया, सरपंच इंदराज सिंह, अजीत श्योराण, पूर्व सरपंच धर्मबीर बडराई इत्यादि मौजूद रहे।
दादरी में रैंप पर कैटवॉक करेंगे गाय, बैंस व उत्तम नस्ल के अन्य पशु
चरखी दादरी, 24 फरवरी। जिला में कृषि मंत्री जेपी दलाल के नेतृत्व में लगने वाली राज्य पशुधन प्रदर्शनी में उत्तम नस्ल की गाय, बैंस व अन्य पशु रैंप पर कैटवॉक करते हुए दिखाई देंगे। इसके लिए बाकायदा पहले से ही चिकित्सकों की टीम पशुओं का चयन करेगी। तीन दिन चलने वाला यह आयोजन लगभग 20 एकड़ में होगा और आने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
शुक्रवार को राज्य पशुधन प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के चंडीगढ़ से आए उपनिदेशक डा. सुखदेव राठी और उपनिदेशक डा. जसवंत जून ने तैयारियों की समीक्षा को लेकर दादरी व भिवानी जिला के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को बताया गया कि प्रदर्शनी को लेकर स्वयं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल विभिन्न स्तरों पर निगरानी कर रहे हैं और उन
के नेतृत्व में ही इस प्रदर्शनी को आयोजन किया जाना है। प्रदर्शनी के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अन्य विशिष्टï अतिथियों का आगमन भी होगा।
उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और यह पहली बैठक है, जिसमें आयोजन की तैयारियों की बारीकियों पर मंथन किया जा रहा है। विभाग के मुख्यालय के माध्यम से जल्द ही आयोजन के प्रबंधों के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाएंगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एक दूसरे के साथ सामंजस्य बनाकर काम करें और सुनिश्चित कर लें कि उनके कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे। प्रदर्शनी का आयोजन लगभग 20 एकड़ भूमि पर होगा और आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।
प्रदर्शनी के लिए पशुओं को चयन करते समय संबधित चिकित्सकों की टीम पूरी तरह से जांच कर ले और किसी भी हाल में बीमार पशु को प्रदर्शनी में आने की अनुमति ना दी जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए पानी और चारे की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। चारे के आस पास आपात स्थित को ध्यान में रखते हुए हर समय पानी की व्यवस्था हो। पशुओं को नहलाने के लिए पानी अलग स्थान पर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी स्थल पर 24 घंटे चलने वाला हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाएगा और वहीं पर शिकायत केन्द्र भी होगा। यहां आने वाली प्रत्येक शिकायत का समाधान समय पर होना चाहिए।
रैंप पर कैटवॉक के लिए चुने जाएंगे उत्तम नस्ल के पशु
आगामी 11 मार्च से 13 मार्च तक निर्माणाधीन लघु सचिवालय भवन के पास लगने वाली राज्य पशुधन प्रदर्शनी में गाय, बैंस व उत्तम नस्ल के अन्य पशु रेड कारपेट के रैंप पर कैटवॉक करते नजर आएंगे। इसके लिए पशुओं का चयन पहले से ही कर लिया जाएगा। विभाग के अनुसार सुनिश्चित किया जाएगा कि रैंप पर केवल शांत स्वभाव के पशुओं को ही लाया जाए जाकि किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
पशुओं सहित किसानों को मिलेगी रहने, खाने व आने जाने की मुफ्त सुविधा
इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले पशुओं के लिए विभाग की ओर से अलग अलग ब्रीड के अनुसार अलग अलग स्थान बनाया जाएगा और वहीं पर उनके खाने व रहने की व्यवस्था भी की जाएगी। पशुओं को प्रदर्शनी स्थल तक लाने और ले जाने की व्यवस्था की खर्च भी विभाग की ओर से वहन किया जाएगा। यही नहीं पशुओं के साथ आने वाले पशुपालकों के लिए भी मुफ्त रहने व खाने की व्यवस्था होगी। प्रदर्शनी को देखने के लिए आने वाले किसानों और लोगों को भी मुफ्त यात्रा और खाने की सुविधा दी जाएगा।
ALAKH HARYANA NEWS, CHARKHI DADRI NEWS, cattle fair