सोशल मीडिया पर राम मंदिर का फ्री में प्रसाद और फ्री रिचार्ज का ऑफर फैलता जा रहा है। जानकरी के अनुसार ये ऑफर ठगों द्वारा लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगने का तरीका है। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। पूरा देश उत्साह में डूबा हुआ है। उत्सव की खुशियों में सेंध लगाने के लिए ठग भी सक्रिय हो गए हैं। जालसाज फोन कर मंदिर निर्माण की खुशी में मोदी और योगी की ओर से रिचार्ज ऑफर दिए जाने की कहकर एक लिंक पर क्लिक करने की कहते हैं। वो कहते हैं की इस लिंक पर क्लिक करते ही 749 रुपये का मुफ्त मोबाइल रिचार्ज मिलेगा। इसी तरह राम मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन मंगवाने के नाम पर फांसने की कोशिश की जा रही है ।
इसी के तहत ठगों से लोगों को सावधान करने हेतु पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे फोन कॉल्स पर ध्यान न दें। साइबर ठग राम मंदिर के उद्घाटन के नाम पर फ्री रिचार्ज करने व प्रसाद की फ्री होम डिलिवरी करने के बहाने ठगी करने की फिराक में हैं।ऐसे ठगों से बचाव के लिए समय-समय पर एडवायजरी जारी कर पुलिस जागरूक कर रही है। पुलिस स्कूल, कॉलेज, कंपनियां, शैक्षणिक संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फोन कॉल कर राम मंदिर के उद्घाटन पर फ्री मोबाइल रिचार्ज व प्रसाद की फ्री होम डिलिवरी का झांसा देने वाले मेसेज वायरल किए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार इस तरह के मेसेज के अलावा भी आपको विभिन्न प्रकार से लालच दिए जा सकते हैं। किसी भी प्रकार के लालच के मेसेज व विज्ञापन आदि से सतर्क रहें। फिर भी आपके साथ कोई साइबर ठगी या साइबर अपराध हो तो तुरंत शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 या https://cybercrime.gov.in पर दर्ज करवाएं। साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज कर ठगी से प्राप्त की गई राशि वापस आपके बैंक खाते में मिल सकती है।