सिंचाई विभाग के एससी ने बीती देर रात बेरला सहित दूसरे पंप हाउसो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारी, अधिकारियों की उपस्थिति आदि का निरीक्षण किया और मोटरों की संख्या बढ़ाने और नहरी पानी चोरी रोकने के निर्देश दिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीती रात करीब दस बजे सिंचाई विभाग के चीफ इंजिनियर बिजेंद्र नारा चरखी दादरी जिले में लोहारू डिविजन के बेरला, बिलावल आदि पंप हाउसों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने निरीक्षण किया कर्मचारी ठंड के मौसम में ड्यूटी ठीक से कर रहे है या नहीं। इस दौरान उन्होंने नहरों की साफ सफाई करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि टेल तक पानी पहुंचाया जाए। उन्होंने पंप हाउसों पर मोटरों की संख्या बढ़ाने व नहरी पानी चोरी रोकने के निर्देश दिए।