Alakh Haryana News – (CISF jawan committed suicide) CISF कैंपस में तैनात एक जवान ने कैंपस में ही ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली . गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पंजाब-हरियाणा सचिवालय की है . मृतक जवान का नाम नागा अर्जुन है जो कर्नाटक का रहने वाला था।
अमृतपाल सिंह का नाम लेकर मोदी और भागवत पर ये क्या बोल गए राजस्थान के CM गहलोत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तड़के 4:30 बजे के करीब गोली चलने की आवाज से सीआईएसएफ कैंपस में हड़कंप मच गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . साथ मामले की छानबीन में जुट गई . फिलहाल तक जवान के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Tornadoes in US / Tornado wreaks havoc in America, 21 people died