नई दिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संस्थापक ने अपना एक निजी वॉट्सएप चैनल लॉच कर दिया है। इसकी सुचना सीएम अरविन्द केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दिया। सीएम ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को चैनल से जुड़कर आप पार्टी के साथ जुड़ने की अपील की। उन्होंने इस दौरान जवान फिल्म की भी जमकर तारीफ की। सीएम ने लोगो से जुड़ने को लेकर कहा की आइए डायरेक्ट जुड़कर देश को नंबर एक बनाने की कोशिश करें। इस दौरान सीएम ने अपने फॉलोवर्स से अपनी कुछ तस्वीरें साझा की।
दरअसल दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को अपना एक निजी निजी वॉट्सएप चैनल लाइव कर दिया है। सबसे पहले हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली सीएमओ वॉट्सएप चैनल लाइव किया गया था। दिल्ली के सीएम ने इसकी जानकारी अपने वॉट्सएप चैनल के लाइव होने के बारे में सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट और चैनल का क्यूआर कोड साझा कर दी है।अब इस चैनल whatsapp.com/channel/0029Va के जरिए लोग अरविंद केजरीवाल से सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे। अरविंद केजरीवाल ने अपना वाट्सएप चैनल लांच करने पर खुशी जताते हुए कहा कि व्हाट्सएप चैनल के जरिए से आप सभी से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 20 सितंबर शुरू किये गए मुख्यमंत्री दफ़्तर के वाट्सएप चैनल पर अब तक 51 हजार से ज्यादा फालोअर्स हो गए हैं। उन्होंने वाट्सएप चैनल से जुड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए दिल्ली सरकार की उपलब्धियों, नए कार्यक्रमों और दूसरी जानकारियों को लगातार हासिल करने के लिए इस चैनल के साथ जुड़ने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि वो दिल्ली को एक ऐसा शहर बनाने की दिशा में काम रहे हैं, जिस पर हर भारतीय को गर्व हो सके।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वाट्सएप चैनल पर मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत रामेश्वरम के दर्शन के लिए भेजे गए तीर्थ यात्रियों से मिलने की कुछ तश्वीरें साझा करते हुए कहा था कि पिछले ही हफ़्ते हमने 780 बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्री रामेश्वरम के दर्शन के लिए भेजा है। जाने से पहले वो खुद सभी बुजुर्गों से मिलें ।
केजरीवाल ने इस मौके पर फिल्म जवान का जिक्र करते हुए कहा कि यह फिल्म बहुत अच्छी है। फिल्म में शाहरुख खान कहते हैं कि कोई वोट मांगने आए तो जाति-धर्म के नाम पर वोट मत देना, जो वोट मांगने आए, उससे पूछना कि मेरे बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे, मेरा परिवार अगर बीमार हो गया तो उसके लिए अच्छा इलाज का इंतजाम करोगे।
आगे उन्होंने कहा कि आज आजादी के 75 साल बाद भी देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी है, जो ठोक बजाकर कहती है कि हमें वोट दो, क्योंकि हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे। दिल्ली में हम लोगों ने सरकारी स्कूल शानदार बनाएं। जब हम लोगों ने दिल्ली में शानदार स्कूल बनाए तो कहा गया कि दिल्ली में तो हो सकता है। दिल्ली छोटा शहर है, दूसरे राज्य में नहीं हो सकता है। लेकिन आज मुझे बेहद खुशी है कि भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने वहीं, शिक्षा क्रांति पंजाब में भी शुरू कर दी है.