हरियाणा में करनाल के DRO ऑफिस में शुक्रवार सुबह सीएम फ्लाइंग ने रेड मारी। इस दौरान टीम को कई कर्मचारी गैर हाजीर मिले ,वहीं रेड की सूचना के बाद कुछ कर्मचारी कार्यालय में पहुंचे। CM सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर शेर सिंह की अगुवाई में टीम ने कर्मचारियों की हाजरी रजिस्टर्ड एवं मशीन और रिकार्ड्स को अपने कब्जे में लिया। वहीं कार्यालय में लगे CCTV फुटेज कैमरों की भी जांच की जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार करनाल के DRO कार्यालय से अनियमितताएं की शिकायतें मिल रही थी। इसके आलावा रेवेन्यू विभाग से मिलने वाली सरकारी अनुदान राशि पूर्ण रूप से नहीं मिलना और यहां एक ही स्कीम में मिलने वाली अनुदान राशि को भी किसी को कम तो किसी को ज्यादा दी दिए जाने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते आज सुबह ही टीम ने कार्यालय में पहुंचकर सभी रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर जाँच -पड़ताल शुरू कर है।
वहीं इस मामले को लेकर शेर सिंह ने कहा कि उनकी टीम काफी पुराने रिकॉर्ड से भी जानकारी हासिल करने में जुटी है। रिकॉर्ड खंगालने के बाद जो खामियां पाई जाएगी उनका ब्योरा उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।