हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर नूंह में दो दिवसीय दौरे पर है। शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पुलिस लाइन शहीदी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्य्रक्रम में शामिल होने के दौरान सीएम ने नूंह की तीन विधानसभा के 18 गांवों में फिरनी बनाने की मांग को भी स्वीकार कर लिया।
फिरनी बनाने में करीब 15 करोड़ रुपये की लागत आएग। इसके साथ ही पुलिस चौकियां बढ़ाने की भी मांग पर भी ध्यान दिया। फिरोजपुर झिरका की एक पुलिस चौकी को बंद किया गया था, लेकिन उसे दोबारा खोला गया है. ताकि वहां पर कानून व्यवस्था बनी रहे।
सीएम खट्टर ने कहा कि नगीना-तिजारा सड़क के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए गया है। पहले इस सड़क निर्माण का निर्माण कार्य एनएचएआई के माध्यम से किया जाना था, लेकिन यदि नेशनल हाईवे इस सड़क का निर्माणा नहीं करेगा तो पीडब्ल्यूडी विभाग उसको बनाएगा।
सीएम ने कहा कि संभव होगा तो नगीना को उपमंडल बनाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए को फोरलेन करने की मंजूरी आ गई है। नूंह तक फोरलेन बन चुका है, बचे हुए कार्य को भी जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।