हरियाणा। हरियाणा के मुख्यमंत्री आज बुलेट पड़ सवार होकर करनाल एयरपोर्ट पहुंचे। जिसके बाद जनता उनको देखकर अलग अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही है। सीएम के मंगलवार को कार फ्री डे घोषित करने के बाद स्वयं सीम आज बुलेट पर दिखे और साथ ही शहरवासियों को भी इसको लेकर प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कार फ्री डे के दिन सभी को साइकिल या मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने रोजमर्रा के कामकाज को निपटाते हुए प्रदूषण मुक्त जीवन जीने का प्रयास करे।
दरअसल मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मंगलवार को करनाल में कार फ्री डे घोषित होने पर स्वयं मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से करनाल एयरपोर्ट पर पहुंचे और शहरवासियों को प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में ट्रैफिक को कम करने और भीड़-भाड़ को खत्म करने के लिए हम सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयास कर सकते हैं, जिनके परिणाम भी समाज में सकारात्मक दिखाई देते है। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में विकास के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण भी जरूरी है। इसके लिए पेड़-पौधे हमारे लिए बहुत लाभकारी हैं, यह हमें न केवल छाया व फल देते हैं बल्कि बरसात लाने में भी सहायक होते हैं। प्रकृति के बिना जीना मुश्किल है, क्योंकि प्रकृति ने हमें अनमोल संसाधन दिये हैं, इन्हें संजो कर रखने की जरूरत है। हमारे जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि कार फ्री डे के दिन यदि हम सब साइकिल या मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने रोजमर्रा के कामकाज को निपटाएंगे तो हमें प्रदूषण मुक्त जीवन जीने में सहयोग मिलेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ घरौंडा के विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण, उपायुक्त श्री अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन तथा सभी सुरक्षा कर्मी भी बिना कार के ही एयरपोर्ट पर पहुंचे।