डॉ. अनुज नरवाल की काव्य-पुस्तक ‘कुछ तो सुना यार पपीहे’ मुख्यमंत्री को भेंट
चंडीगढ़, हरियाणा – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में प्रदेशभर से आए फेसबुक और यूट्यूब आधारित डिजिटल न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष संवाद किया। इस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन, हरियाणा द्वारा किया गया, जिसमें सोशल मीडिया पत्रकारिता, जनसरोकार और नीति निर्माण जैसे अहम विषयों पर गहन चर्चा हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत से हुई। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया को आज के युग का सशक्त और प्रभावशाली माध्यम बताते हुए कहा, “सोशल मीडिया की हर सूचना व्यक्ति और समाज पर गहरा प्रभाव डालती है। यह माध्यम जन-जागरूकता के साथ-साथ सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में भी बड़ी भूमिका निभा सकता है।”
मुख्यमंत्री सैनी ने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे तथ्यपरक और ग्राउंड-आधारित रिपोर्टिंग को प्राथमिकता दें ताकि समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिले और जनविश्वास कायम रह सके। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी समय निकालकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सामग्री देखते हैं और कई बार प्राप्त सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश देते हैं।
सामाजिक अभियानों में सोशल मीडिया की भागीदारी की अपेक्षा
मुख्यमंत्री ने ‘नशा मुक्त हरियाणा’, ‘पर्यावरण संरक्षण’ और ‘स्वच्छता अभियान’ जैसे राज्य स्तरीय अभियानों में सोशल मीडिया न्यूज चैनलों से सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि डिजिटल पत्रकार इन अभियानों की आवाज़ बन सकते हैं और हरियाणा के कोने-कोने तक इनकी पहुंच सुनिश्चित कर सकते हैं।
पत्रकारों की मांगों पर सकारात्मक रुख
डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मांगों पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी व्यवहारिकता का मूल्यांकन कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया, “राज्य सरकार आपके साथ है और डिजिटल पत्रकारिता के हरसंभव विकास में सहयोग करेगी।”
‘हरियाणा डिजिटल मीडिया विज्ञापन नीति-2023’ की जानकारी
इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग ने ‘हरियाणा डिजिटल मीडिया विज्ञापन नीति-2023’ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत सोशल मीडिया न्यूज चैनलों को इंपैनल कर उन्हें विज्ञापन जारी किए जाते हैं। साथ ही उन्होंने अपील की कि सभी चैनल फैक्ट-बेस्ड रिपोर्टिंग करें और फेक न्यूज से बचें।
डॉ. अनुज नरवाल की पुस्तक भेंट
कार्यक्रम में रोहतक के वरिष्ठ पत्रकार, कवि एवं लेखक डॉ. अनुज नरवाल ‘रोहतकी’ ने अपनी नवीनतम काव्य-कृति ‘कुछ तो सुना यार पपीहे’ मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेंट की। यह डॉ. नरवाल की तीसरी प्रकाशित पुस्तक है। इससे पूर्व उनका ग़ज़ल संग्रह ‘वो जैसा भी है मेरा है’ और मीडिया व डिजिटलीकरण पर आधारित पुस्तक ‘इंक टू पिक्सल’ पाठकों के बीच खासी सराही गई हैं।
मुख्यमंत्री ने पुस्तक को सराहते हुए कहा कि युवाओं द्वारा साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने डॉ. नरवाल की कविताओं को “सामाजिक संवेदनाओं और आत्मचिंतन की भावनाओं से भरपूर” बताया।
गहन संवाद और विमर्श
इस विशेष कार्यक्रम में सोशल मीडिया पत्रकारिता की दिशा, कंटेंट की गुणवत्ता, सरकार और मीडिया के बीच संवाद की आवश्यकता, और डिजिटल मीडिया की जिम्मेदारी जैसे मुद्दों पर गहन विमर्श हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली, विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) योगेश मेहता, और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा पत्रकार मौजूद रहे।