हरियाणा। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने महेंद्रगढ़ में स्कूल बस की दुर्घटना के बाद सख्त आदेश सामने आया है।उन्होंने कहा कि यदि सरकारी अवकाश के दिन यदि कोई निजी स्कूल खुला पाया गया तो संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द होगी। उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह का हादसा हुआ तो इसके लिए डीसी व पुलिस अधीक्षक ही जिम्मेदार होंगे।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से काम करने के दिशा निर्देश दिए।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिसके बाद मुख्य सचिव ने उपायुक्त से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब करते हुए कहा कि घायल बच्चों के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी और जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।