हरियाणा सरकार ने राजकीय महाविद्यालय, हिसार का नाम गुरु गौरखनाथ जी के नाम पर करने का फैसला लिया है। इस संबंध में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
उच्चतर शिक्षा विभाग के सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप राजकीय महाविद्यालय, हिसार का नाम गुरु गौरक्षकनाथ जी के नाम पर रखा गया था, जिसे अब संशोधित कर गुरु गौरखनाथ जी के नाम पर रखा जाएगा।