CM Shivraj Nimach दौरे पर Biotechnology Park का भूमिपूजन करने पहुंचे। दरअसल, मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार 230 सदस्यों वाली विधानसभा में 150 सीट जीतने का दावा कर रही है। विकास की राजनीति और डबल इंजन की सरकार के रथ पर सवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों को लगातार करोड़ों रुपये की सौगात दे रही है। परियोजनाओं की शुरुआत की इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीमच दौरे पर पहुंचे। उन्होंने 50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले ‘जावद बॉयोटेक्नालॉजी पार्क’ का भूमि-पूजन किया।
आने वाले दिनों में इस सेंटर पर युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता का कल्याण उनकी सरकार का एकमात्र लक्ष्य है। वे अपनी पूरी ताकत से महिला, गरीब और युवाओं के हित में काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने बायोटेक्नोलॉजी पार्क का भूमिपूजन करने के बाद कहा कि लोगों की जिंदगी बदलना भाजपा सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में प्रदेश की जनता को सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर हर घर नल योजना के तहत अब लोगों के घरों में पानी पहुंचाया जा रहा है।
नीमच में विज्ञान महोत्सव से विदा लेने से पहले मुख्यमंत्री ने चुने गए युवाओं को लैपटॉप देकर उन्हें आशीर्वाद दिया। सीएम शिवराज ने युवाओं से पढ़ाई पर फोकस करने और पैसों की चिंता न करने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी पढ़ाई का सपना देखने वाले युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। शिवराज ने कहा कि उनकी सरकार भांजे-भांजियों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का वादा किया है।
बायोटेक्नोलॉजी पार्क से यहां की पूरी अर्थव्यवस्था बदलेगी…
क्षेत्र में नये-नये उद्योग लगने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। pic.twitter.com/DL8gKwH9pI
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 30, 2023
विज्ञान महोत्सव में कैबिनेट सहयोगी और विज्ञान मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा की जमकर तारीफ करते हुए शिवराज ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी अत्याधुनिक पढ़ाई का फैसला लेने वाले मंत्री के विजन और इनोवेटिव आइडिया के कारण प्रदेश की शिक्षा में अभूतपूर्व बदलाव हुआ है। उन्होंने नीमच की जनसभा में किसानों को भी सोयाबीन की फसल खराब होने की चिंता न करने का आश्वासन दिया।
बायोटेक्नोलॉजी पार्क का आज हमने जावद में भूमिपूजन किया। यह पार्क लगभग 40 हेक्टेयर में बनेगा। तीन चरणों में इसका निर्माण कार्य पूर्ण होगा। इसमें 8 प्रयोगशालाएं होंगी और इन्क्यूबेशन सेंटर होंगे। pic.twitter.com/8MUvvrv7TK
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 30, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम की मार के कारण जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उनके नुकसान की भरपाई के लिए सरकार सर्वे करा रही है। पूरी भरपाई की जाएगी। इन वादों और विकास परियोजनाओं की सौगात के बीच भाजपा को पूरा भरोसा है कि विकास के दम पर पार्टी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व कामयाबी हासिल करने में सफल रहेगी।