हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद अंबाला कैंट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे परविंदर पाल परी ने भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा आरोप लगाया है। परविंदर पाल परी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो चुनाव हारे नहीं हैं, उन्हें चुनाव हरवाया गया है। इस दौरान उन्होंने ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंदर हुड्डा पर शब्द बाण छोड़ते हुए उन्हें BD गैंग करार दिया।
बता दें कि अंबाला कैंट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने कांग्रेस कैंडिडेट परमिंदर पाल को धूल चटा दी है। इस सीट पर परमिंदर पाल को 15 हजार से भी कम वोट मिले, जबकि विज को 52 हजार से भी अधिक वोट पड़े।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने ही एक बागी उम्मीदवार खड़ा करके और पूरे षड्यंत्र के तौर पर एक बागी उम्मीदवार खड़ा करके चुनाव हराने की कोशिश की और उनकी मंशा पूरी भी हुई। परमिंदर पाल ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद चाहते थे कि कांग्रेस 40 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सके, ताकि वो निर्दलीय को अपने साथ लेकर सरकार बना सके और खुद मुख्यमंत्री बन जाए। जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है, वो खुद गड्ढे में गिर जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने ही एक बागी उम्मीदवार खड़ा करके और पूरे षड्यंत्र के तौर पर एक बागी उम्मीदवार खड़ा करके चुनाव हराने की कोशिश की और उनकी मंशा पूरी भी हुई।
#WATCH | Delhi: Congress candidate from Haryana's Ambala Cantt seat, Parvinder Pal Pari says, "I was made to lose in the election, the party itself made me lose by fielding a rebel candidate as part of a conspiracy. We feel that if Kumari Selja had come on time, the election… pic.twitter.com/aqIPKzg12p
— ANI (@ANI) October 9, 2024