रेवाड़ी, 11 सितम्बर: ALAKH HARYANA NEWS शनिवार को रेवाड़ी के वृन्दा गार्डन में इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ता मिलन समारोह में शिरकत की। जहाँ कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से उनका स्वागत किया। सम्मेलन में उमड़ी भीड़ से चौटाला की बेहद खुश नजर आये और जिला प्रधान राजपाल यादव व कार्यकर्ताओं को सम्मेलन की सफलता पर पीठ थपथपाई।
कार्यक्रम में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक नफे सिंह राठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, पूर्व मन्त्री श्याम सिंह राणा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने की मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने किया। इनेलो सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब इनेलो की सरकार थी तो 2300 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में छोड़े थे। आज बीजेपी सरकार की नाकामी की वजह से हर बच्चे पर एक लाख का कर्जा हो गया है। इनेलो की सरकार ने ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत हर गाँव में जाकर उनकी समस्या सुनी और वहीं पर उसका समाधान करने का काम किया लेकिन आज की सरकार की हालत ऐसी है कि वो अपने हलके में नहीं घुस सकते। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उसके हलके में नहीं उतरने दिया, ये सब सरकार की नाकामी की वजह से हुआ और जनता का गुस्सा अब सडक़ों पर आने लगा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे जेल जाने के बाद स्वार्थी किस्म के लोगो ने पार्टी को तोडऩे का काम किया लेकिन वफादार कार्यकर्ताओं ने पार्टी को बचाये रखा। जो लोग बरगलाने पर पार्टी छोड़ गए थे आज वो वापिस आने को बेताब हैं। उन्होंने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि तीन काले कानून की वजह से 9 महीने से किसान सडक़ों पर बैठे हैं लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं रही, आये दिन सरकार किसानों के विरुद्ध कानून बना रही है। किसानों से सरकार को बात करनी चाहिए लेकिन बात करने की बजाय उन पर लाठीचार्ज कर आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जाता है। उनका मकसद किसान और किसानी दोनों को ख़त्म करने का है और सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाना चाहती है। जनता इस सरकार से परेशान हो चुकी ओर इनेलो पार्टी की सरकार बनाना चाहती है क्योंकि हमने अपने शासनकाल में अच्छे काम किये हैं। यही नहीं इनेलो पार्टी के विधायक अभय चौटाला ने किसानों के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दिया ताकि किसानों की आवाज को बुलन्द किया जा सके।
इनेलो नेता ने कहा कि सरकार को 6 महीने के अंदर चुनाव कराने चाहिए लेकिन सरकार आज डरी हुई है और बेवजह ऐलनाबाद उपचुनाव को टाल रही है। गठबंधन सरकार को अपनी सत्ता खोने डर है लेकिन कब तक बचेंगे इनको जनता के बीच जाना ही पड़ेगा और जनता इनको सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि 3206 अध्यापकों को नौकरी देने के नाम पर मुझे 10 साल की सजा भुगतनी पड़ी। अबकी बार सरकार बनने पर हर पढ़े-लिखे को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम करेंगेे। इसके साथ ही उन्होंने 25 सितम्बर को जींद में होने वाली ताऊ देवी लाल के जन्मदिन पर सम्मान समारोह के लिए निमंत्रण देते हुए कहा कि जींद रैली में देश प्रदेश के बड़े नेता शिरकत करेंगे और तीसरे मोर्चे के गठन का आगाज उसी स्थान से होगा। क्योंकि जनता बीजेपी व कांग्रेस के कुशासन से भली भांति परिचित हो चुकी है। जनता को कहीं काले धन के नाम पर तो कहीं 15 लाख रुपये खाते में देने के नाम पर बहकाया गया। विकास केवल कागजों मे किया गया। बीजेपी-जेजेपी गठबंधन दोनों हाथों से प्रदेश की जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को लूटने में लगा हुआ है जनता एक बार फिर इनेलो पार्टी की ओर आशा और उम्मीद के साथ देख रही है इसलिए आने वाली सरकार इनेलो की बनेगी। आज के कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डीडीपीओ लाला राम यादव व तेजपाल डोहकी, देवेंद्र देशवाल वैभव राव माजरा श्योराज सहित सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने पार्टी में आस्था जताई, जहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी व जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने पटका पहनाकर स्वागत किया और पार्टी में पूरा मान सम्मान का विश्वास दिलाया।