रोहतक। रोहतक में लगे बिजली दरबार से उपभोक्ताओं को मायूस होकर ही लौटना पड़ा।मंगलवार को राजीव गांधी विद्युत भवन में फिर से बिजली दरबार लगाया गया। इस बार भी उपभोक्ताओं को मायूस होकर लौटना पड़ गया। क्योंकि अफसरों ने समस्याएं सुनकर निस्तारण का आश्वासन ही दिया। दरअसल समय समय पर शहर में बिजली दरबार लगाए जाते हैं जिनमें अधिकारी उपभाक्ताओं की बिजली संबंधित शिकायतें सुनते हैं। लेकिन अधिकारी सभी शिकायतों को गम्भीरता से नहीं लेते इसलिए कुछ ही शिकायतों का समाधान हो पता है। इसलिए उपभोक्ता भी समय से समस्या का समाधान नहीं होने से परेशान है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को राजीव गांधी विद्युत भवन में लगाए गए बिजली दरबार में उपभोक्ता पहुंचे। शिकायत निवारण सर्कल फोरम ने शिकायतें सुनीं। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 13 शिकायतें आई, जिसमें से 7 शिकायतों का ही समाधान किया, जबकि 6 उपभोक्ताओं को बाद में समाधान करने का आश्वासन देकर लौटा दिया। इसलिए अधिकतर उपभोक्ताओं को हर बार की तरह इस बार भी मायूस लौटने के लिए मजबूर हो गए। माता दरवाजा निवासी राधेश्याम ने बताया कि पिछले 5 माह से उसका बिल गलत आ रहा है। करीब 6 हजार रुपए अधिक जुड़े हुए हैं, लेकिन अभी तक बिल ठीक नहीं पाया है। इसके लिए मुख्यालय से जानकारी लेकर समाधान करने की बात कही गई है।
एक अन्य मामला रमेश जवाहरनगर निवासी रमेश मिगलानी ने बताया कि उसका मीटर ठीक से काम नहीं कर रहा है। इससे पहले की अपेक्षा अधिक बिल आ रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कई दिन पहले बिजलीकर्मी आकर मीटर को ठीक बताकर चले गए थे, जबकि मीटर की खराबी की वजह से परेशानी बरकरार है। फोरम के चेयरमैन मनिंदर सिंह कादियान ने कहा कि 7 शिकायतों का मौके पर समाधान किया है। शेष बची समस्याओं का भी शीघ्र निपटारा किया जाएगा।
झज्जर के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब झज्जर के उपभोक्ताओं हेतु बिजली दरबार रोहतक में ही शुक्रवार 15 दिसंबर को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कॉन्फ्रेंस हॉल लगाया जायेगा।उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर प्रात 11 से दोपहर 1 बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जोनल सीजीआरएफ रोहतक करेंगे। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 15 दिसंबर को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान करवाएं।