Crime news उत्तराखंड के हरिद्वार के रुड़की में एक दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपी युवक ने तेजाब डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी। पुलिस ने बताया कि घटना की शिकार पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि युवती ने करीब दो सप्ताह पहले पुलिस को तहरीर देकर अपने ही मोहल्ले के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।
इसी बीच आरोपी युवक अदालत पहुंच गया और स्वयं को निर्दोष बताते हुए उसने अग्रिम जमानत प्राप्त कर ली थी। आरोप है किपीड़ित युवती चिकित्सक से दवाई लेकर घर लौट रही थी और इसी दौरान आरोपी ने उस पर तेजाब फेंक दिया।
बढ़ने लगे खांसी और जुखाम के मरीज, इनफ्लुएंज H3N2 के लक्षण
हमले में युवती बुरी तरह झुलस गई जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मंगलौर थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ित युवती अथवा उसके परिवार की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।