Crime News, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक साल की बेटे को उसकी मां ने गुस्से में गला दबाकर हत्या कर दी। घटना शामली जिले के गागौर गांव की है।
शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कहा, बच्ची के पिता पंकज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि शुक्रवार रात को उनके बेटे की रहस्यमय हालात में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शक के आधार पर बच्ची की मां गायत्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने कहा कि पति के साथ बहस के बाद गुस्से में आकर उसने गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी।
Atiq Ashraf Prayagraj की कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक
पुलिस ने कहा कि आरोपी मां के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।