Crime, देश की राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक महिला और उसके चार साल के बेटे पर एक अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब फेंकने की घटना सामने आई है। घटना गुरुवार शाम को उस समय हुई जब सड़क किनारे विक्रेता महिला साप्ताहिक बाजार में अपना सामान लगा रही थी।
पुलिस के मुताबिक, हमलावर रात करीब 8 बजे पास के एक पार्क के अंदर से उसके पास पहुंचा और उस पर तेजाब फेंक दिया। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Crime, जेल में बंद गैंगस्टर ने लखनऊ के जौहरी से मांगी रंगदारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, महिला ने पुलिस को केमिकल अटैक के बारे में बताया, जब वह फुटपाथ पर कपड़े बेच रही थी। अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीमें व्यक्तिगत दुश्मनी सहित सभी एंगल से घटना की जांच कर रही हैं।