हिसार, 27 फरवरी: सोशल मीडिया पर एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी अपनी बुजुर्ग मां के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है। वीडियो में महिला न सिर्फ अपनी मां को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है, बल्कि गाली-गलौज भी कर रही है। यह घटना हिसार के आजाद नगर स्थित मॉर्डन साकेत कॉलोनी की बताई जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
तीन मिनट के इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना में पीड़िता निर्मला देवी हैं, जबकि उनकी बेटी रीटा पर आरोप लगे हैं।
क्या है पूरा मामला?
- पीड़िता के बेटे अमरदीप सिंह की शिकायत पर आजाद नगर थाना में केस दर्ज किया गया है।
- अमरदीप के अनुसार, रीटा की शादी दो साल पहले राजगढ़ के पास रहने वाले संजय पुनिया से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही वह मायके लौट आई और तब से वहीं रह रही थी।
- रीटा पर आरोप है कि वह अपनी मां को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी और उनकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहती थी।
- वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रीटा अपनी मां को न केवल मार रही है बल्कि अपशब्द भी कह रही है।
संपत्ति हड़पने के भी आरोप
शिकायत में यह भी बताया गया कि रीटा ने कुरुक्षेत्र में स्थित एक संपत्ति को 65 लाख रुपये में बेचकर पूरी रकम हड़प ली।
- उसने अपने पति को भी घर में जबरन रखने का दबाव डाला और मां को प्रताड़ित कर घर में बंधक बनाकर रखा।
- वह अपनी मां के मौजूदा घर को भी अपने नाम कराने का दबाव बना रही थी।
- अमरदीप का आरोप है कि रीटा उसे अपनी मां से मिलने तक नहीं देती थी और झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देती थी।
आरोपी महिला पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी: SHO
इस मामले में आजाद नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर साधुराम ने कहा कि बीएनएस 2023 की धारा 115, 127(2), 296, 351(3) और वरिष्ठ नागरिक व माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम, 2007 की धारा 24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी महिला पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टैग्स:
#HisarCrime #ViralVideo #ElderAbuse #SocialMedia #PoliceAction #BreakingNews