रोहतक, 29 जुलाई 2025 — हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला क्षेत्र में स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के सरकारी कार्यालय में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
मृतक की जेब से मिली एक डायरी में नाम ‘श्यामलाल’ लिखा मिला है, लेकिन पुलिस अभी तक उसकी पुष्ट पहचान और परिजनों का पता नहीं लगा सकी है।
शव को सबसे पहले ऑफिस में सफाई कार्य कर रही नेहा नामक महिला कर्मचारी ने देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
🩸 सिर में गहरी चोट, आसपास खून फैला मिला
पुलिस के अनुसार मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून फैला हुआ था, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
🔍 FSL और पुलिस टीम मौके पर जांच में जुटी
घटनास्थल पर एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया की टीम ने साक्ष्य जुटाए।
वहीं, सांपला थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
🎥 CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
सरकारी दफ्तर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि मृतक कब और कैसे कार्यालय में आया और किसी के साथ था या नहीं।
🕵️ परिजनों की तलाश जारी
पुलिस ने शव को फिलहाल डेड हाउस में सुरक्षित रखा है, और परिजनों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान मिलने के बाद ही मामले की दिशा स्पष्ट हो सकेगी।
Rohtak Murder Case, Dead Body in Government Office, Shyamlal Identity, Haryana Crime News, Women and Child Development Department, Rohtak News Hindi, Crime Scene Rohtak, Forensic Team Rohtak, CCTV Investigation, Alakh Haryana