रोहतक | दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा एलान किया है। बता दें की आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर हर पार्टी जोरों- शोरों से तैयारियों में जुटी है। इसी के तहत शुक्रवार को राज्यसभा सांसद महम हल्के में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आगामी राज्यसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा ही साथ ही रोहतक लोकसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया। उन्होंने लोगों से 2019 लोकसभा चुनाव की हार को याद दिलाते हुए 2024 के चुनाव में जीत की पटकथा लिखने की तैयारियां करने पर जोर देने को कहा।
महम हल्के में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने स्पष्ट किया कि वे रोहतक लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में जरूर उतरेंगे लेकिन फिलहाल वे राज्यसभा भी नहीं छोड़ेंगे। सेफ सियासी गेम खेलने की तैयारी में जुटे हुड्डा ने कहा कि वो चुनाव जीते या नहीं जीते, संसद में बने रहेंगे। स कार्यक्रम में लोगों ने जब दीपेंद्र हुड्डा से रोहतक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का नाम पूछा तो उन्होंने खुद के नाम पर कहा कि इसमें भी कोई शक है क्या ? हालांकि, बाद में अपनी बात को टालते हुए सामने से सवाल किया कि आप किसे प्रत्याशी देखना चाहते हैं। जब सामने से भी लोगों ने दीपेंद्र हुड्डा का नाम लिया तो उन्होंने कहा कि बस ठीक है तो।
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों में दीपेंद्र हुड्डा को रोहतक से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के हाथों 7,503 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि बाद में 2020 में उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया गया था। उनका कार्यकाल भी 2026 में पूरा होगा। ऐसे में दीपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव हार भी जाते हैं तो राज्यसभा सांसद बने रहेंगे। अगर जीत हासिल हुई तो लोकसभा सांसद बन जाएंगे। इसलिए दीपेंद्र हुड्डा बड़ी ही सोच- समझ के साथ सेफ सियासी गेम खेलने के मूड में नजर आ रहे हैं।