अलख हरियाणा डॉट कॉम || दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक , हत्यारोपी का रिश्ते में जीजा लगता था। मृतक वीरेंद्र नांदल रोहतक जिले के बोहर गाँव का रहने वाला था , कथित तौर पर रुपयों को लेकर हुई दोनों की कहासुनी हुई थी। इसके चलते राजधानी दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव इलाके में दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने सर्विस पिस्टल से अपने 36 वर्षीय बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी विक्रम सिंह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने में कॉन्स्टेबल के पद में तैनात है।
रविवार सुबह सफदरजंग एन्क्लेव के कृष्णा नगर में हुई इस घटना के बारे में करीब आठ बजे सूचना मिली थी। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो नांदल मृत मिले। उनके सिर में गोली लगने के निशान थे।-पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) गौरव शर्मा