चंडीगढ़ । हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा हरियाणा के तीन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाल ही में हुए राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रभारी थे और तीनों नेता इन राज्यों से कांग्रेस को हराकर लाए है इसलिए कांग्रेस को अपनी लीडरशिप पर मंथन करना चाहिए कि ऐसे लोगों को जिम्मेदारी दी, जिन्होंने आई हुई और बनी हुई सरकार खो दी। वे वीरवार को सोनीपत जिले के दौरे दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिता-पुत्र भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को केवल जेजेपी ही दिखती है। उन्होंने कहा कि हुड्डा पिता-पुत्र को यह देखना चाहिए कि गठबंधन सरकार द्वारा किसानों को फसल खराबे पर 15 हजार रुपए प्रति एकड़ तक मुआवजा राशि देने का प्रावधान किया गया है जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार में किसानों को दो-दो, पांच-पांच रुपए के चेक दिए गए। इतना ही नहीं भूपेंद्र हुड्डा के राज में किसानों, कर्मचारियों पर लाठियां-गोलियां बरसाई जाती थी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के राज में जो कंपनियां हरियाणा से पलायन करके गई थी, उन कंपनियों को मौजूद प्रदेश सरकार वापस हरियाणा लेकर आई है। उन्होंने कहा कि सोनीपत को अपना कहकर उजाड़ने वाले भूपेंद्र हुड्डा को आज खरखौदा में मारुति प्लांट लगाने के लिए हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आईएमटी खरखौदा में विकसित किए जा रहे मारूति प्लांट में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिलाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि एचएसआईआईडीसी के प्लाटों में विकसित की जाने वाली औद्योगिक इकाइयों में प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार देने का प्रावधान किया गया है। दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों से और जमीन देने की मांग की ताकि औद्योगिक क्षेत्र के विकास को वृद्धि दी जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसान लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत जमीन ली जाएगी, जिसमें किसानों की हिस्सेदारी तय की गई है, जबकि पहले किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाता था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस व्यवस्था को बदला गया है क्योंकि राज में किसान, मजदूर, गरीब वर्ग की हिस्सेदारी है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मारुति ने 500 एकड़ जमीन की और मांग की है, ताकि वे यहां इलैक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण भी कर सकें। उन्होंने कहा कि खरखौदा में आईटीआई की मांग भी मारुति के द्वारा पूरी करवाएंगे, जिससे सीएसआर के माध्यम से निर्माण करवाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विकास के मामले में खरखौदा विकास पथ पर तीव्र गति से दौड़ने लगा है। उन्होंने कहा कि एप्पल कंपनी नूंह में मोबाइल बनाने का कारखाना लगाएगी। इसी तरह मानेसर में सबसे बड़ा वेयरहाउस बनाया जा रहा है, पानीपत में बड़ी पेंट कंपनी, हिसार में जहाज पार्ट्स, महेंद्रगढ़-भिवानी में पायलट ट्रेनिंग की व्यवस्था और रोहतक में कोका-कोला कंपनी का प्लांट लगवाएंगे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सवा चार वर्ष के कार्यकाल में प्रयास किया गया है कि गांवों को विकसित कर आगे बढ़ाएं, जिसके लिए गांवों में शहरी तर्ज पर सुविधाएं दी गई है। उन्होंने कहा कि करीब 38 गांवों में एसटीपी का कार्य जारी है जिनमें से तीन गांवों में यह कार्य पूर्ण हो चुका है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांवों के बुनियादी ढांचे को मजबूती दे रहे हैं। विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांवों में सरपंचों द्वारा पेश किए गये मांगपत्रों में शामिल लगभग मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने ककरोई में ग्रामीणों की ककरोई-सोनीपत सडक़मार्ग निर्माण का कार्य अति शीघ्र पूरा करवाने का भरोसा देते हुए कहा कि इसका 44 करोड़ रुपये का टेंडर हो चुका है, जबकि बैंयापुर सड़क के लिए भी साढ़े चार करोड़ रुपये का टेंडर किया जा चुका है जो कि छह माह में बनकर तैयार हो जाएगी। इस मौके पर चेयरमैन पवन खरखौदा, चेयरमैन सुमित राणा, जेजेपी जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।