राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं गंभीर हालत के चलते महिला नागरिक अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है।
हरियाणा।हरियाणा में गोगामेड़ी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटने का हादसा सामने आया है। हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु दर्शन करके वापिस सोनीपत हाईवे पर पहुंचे तो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसके बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं एक महिला की गंभीर हालत के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।सभी घायल श्रद्धालु यूपी के संभल के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, यूपी के सम्बल के रहने वाले श्रद्धालु पिकउप में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी से दर्शन करके लौट रहे थे। अचानक सोनीपत में कुंडली थाना के अंतर्गत हाईवे पर श्रद्धालुओं की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई। बाद में राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायल श्रद्धालुओं को नागरिक हॉस्पिटल सोनीपत लाया गया।
हादसे में 14 घायल बताये जा रहे और एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर हालात के चलते महिला रामदुलारी को रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया है। हादसे में घायल निशु, साहिल, सुनीता, पूजा, कृष्ण, जयपाल, आशा, ममता, नवल किशोर, सरोज, रामरती, दिनेश समेत मंजू को आपातकालीन वार्ड में इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद संबंधित थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पिकअप गाड़ी में पंचर होने के कारण हादसा माना जा रहा है। हालांकि पुलिस हादसे के सही कारणों का पता करने में जुड़ी है।