कैथल में शराबी ट्रक चालक द्वारा ट्रक लूटने का कहकर पुलिस को खूब दौड़ाने का मामला सामने आया है। दरअसल एक शराबी ट्रक चालक ने कैथल पुलिस को 2 घंटे तक खूब दौड़ाया। तितरम थाना पुलिस, कैथल सी.आई.ए.-1 पुलिस लुटेरों को ढूंढती रही। लेकिन जब शराब का नशा उतरा तो वह बोला कि उसके साथ कोई लूट नहीं हुई और वह ट्रक को कहीं पर खड़ा करके आया था, नशे में उसे ध्यान नहीं रहा। जब बताए गए स्थान पर ट्रक देखा गया तो ट्रक सुरक्षित खड़ा मिला। तितरम पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के झूठी सूचना देने पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे तितरम थाना में एक ट्रक चालक ने आकर कहा कि उसके धान से भरे ट्रैक को 4-5 नकाबपोश लोगों ने लूट लिया। ट्रक में लाखों रुपए का धान था और लूटेरे उसका मोबाइल भी छीनकर ले गए। सूचना मिलते ही तितरम पुलिस ने बीटी करवा दी। इसके बाद कैथल सी.आई.ए.-1 व 2 की पुलिस टीम भी लूटेरों व ट्रक की तलाश में दौड़ पड़ी। एक टीम अंबाला की तरफ व दूसरी टीम कुरुक्षेत्र की तरफ रवाना हो गई। वहीं तितरम थाना पुलिस टीम आसपास के सी.सी.टी.वी. खंगालने में भी जुट गई। एस.पी. उपासना ने भी पुलिस टीमों को लूटेरों को गिरफ्तार करने के सख्त आदेश दिए।
जिले भर की पुलिस करीब 2 घंटे तक सड़क पर रही, लेकिन उन्हें कहीं पर ट्रक या लूटेरे नहीं मिले तथा न ही कोई सुराग हाथ लगा। इसके बाद जब ट्रक तितरम चौक के पास ही एक राइस मिल में खड़ा मिला, जब पूछताछ की गई तो पता चला कि यहां पर ट्रक खुद ट्रक चालक ही खड़ा करके गया था, उसका मोबाइल व अन्य कपड़े भी ट्रक में ही थे। ट्रक चालक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने ट्रक में बैठकर शराब पी थी, जिसके बाद उसे नशा हो गया और उसे कुछ याद नहीं रहा। उसे लगा कि उसका ट्रक कोई लूटकर ले गया है, इसलिए उसने सूचना पुलिस को दी थी।
तितरम पुलिस के थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक मनोज निवासी नरवाना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भविष्य में भी पुलिस को झूठी शिकायत या सूचना देने वालों के खिलाफ भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।