अलख हरियाणा (Fatehabad News ) वैगनआर कार ने साइकिल पर जा रहे DSP चंद्रपाल को टक्कर मार दी. जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई . कार वाला इस घटना के बाद मौके से फरार हो गया . मामला हरियाणा के सूबे के फतेहाबाद का है . जानकारी के हिसाब से डीएसपी चंद्रपाल ऑफिस आते जाते वक्त साइकिल का ही इस्तेमाल किया करते थे , शनिवार शाम को तकरीबन 5 बजे फतेहाबाद से हिसार की तरफ जा रहे है .उसी वक्त पीछे से तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी . टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद डीएसपी के सिर का हेल्मेट दूर जाकर गिरा। उनकी साइकिल उछलकर डिवाइडर पर जा फंसी। वह भी खुद सड़क पर रगड़ते हुए चले गए। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थी। जिसके चलते उन्होंने मौके पर ही दमतोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची . चंद्रपाल को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक चंद्रपाल मूल रुप से फतेहाबाद के गांव झलनिया के रहने वाले और फिलहाल परिवार के साथ हिसार के सेक्टर 16 में रहते था और वह रतिया में तैनात थे