कुरुक्षेत्र, 30 मई। कोरोना के इस विषम संकट में विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक दबाव से बचाने के लिए हर शैक्षणिक संस्था नए विचारों एवं नवाचार के साथ काम कर रही है। स्कूलों के वार्षिक कार्यक्रमों में शैक्षणिक भ्रमण भूगोल, संस्कृति, मनोरंजन, कला, राजनीतिक एवं धार्मिक स्थानों की प्राथमिकता के साथ विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक दबाव से बचाने का काम करता है। इस कोरोना संकट के दौरान इस तरह का भ्रमण कैसे हो पाए तथा छात्रों को लाभ भी मिल पाए, इसी अवधारणा को लेकर कुवि के यूनिवर्सिटी सीनियर मॉडल स्कूल के प्राचार्य डॉ. एमएम सिंह इस पर कार्य कर रहे थे। डॉक्टर सिंह के प्रयासों से मेमोरी मेकर संस्था के साथ मिलकर कुवि मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय ऑनलाइन पेरिस भ्रमण का कार्यक्रम तैयार किया गया। डॉक्टर सिंह ने बताया कि संस्था ने बिना किसी खर्चे के 26 व 27 मई को शाम 5 से 6ः30 बजे तक लाइव पेरिस ऑनलाइन भ्रमण का प्रोग्राम बनाया गया। कार्यक्रम इतना सफल रहा की 27 मई को स्कूल के शिक्षकों ने भी इस ऑनलाइन भ्रमण का लाभ उठाया। इस भ्रमण के दौरान पेरिस के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे एफिल टावर, शहर के पार्क, मार्केट, नदी आदि के बारे में जानकारी दी गई। फ्रांस में विभिन्न वस्तुओं, रंगों, कपड़ों, यातायात के साधनों को कैसे बोला जाता है, ये सब जानकारी छात्रों को इस कार्यक्रम के माध्यम से दी गई। इस लॉकडाउन में ऐसे आइडिया के साथ छात्रों के लिए ऐसे भ्रमण के आयोजन के लिए कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने प्राचार्य डॉक्टर एम एम सिंह को बधाई दी। कुलपति प्रोफेसर सचदेवा ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के लिए हर संभव प्रोत्साहन दिया जाएगा। विद्यार्थी हमारी धरोहर है तथा उनके लिए कुवि प्रशासन वचनबद्ध है।
इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कुलसचिव डॉक्टर संजीव शर्मा व स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रोफेसर शुचिस्मिता शर्मा ने भी प्राचार्य डॉक्टर एम एम सिंह एवं शिक्षकों को बधाई दी।
इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कुलसचिव डॉक्टर संजीव शर्मा व स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रोफेसर शुचिस्मिता शर्मा ने भी प्राचार्य डॉक्टर एम एम सिंह एवं शिक्षकों को बधाई दी।