भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेला गया। इस मैच ने लोगों की दिलों की धड़कन बढ़ा दी। इस मैच को इंडिया 6 विकेट से हार गई। इंडिया की हार के बाद हर किसी का दिल टूट गया। इसी बीच विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर सामने आई हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो गया। इस तस्वीर में एक टूटे हुए विराट कोहली और उनको संभालती हुई अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ये तस्वीर खूब वायर हो रही है।
मैच के बाद वायरल हुई विराट-अनुष्का की तस्वीर
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद आप अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे। मैच हारने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को गले लगाती हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस इमोशनल हो गए। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर को फैंस सोशल मीडिया पर फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं। कई फैंस अनुष्का शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए, तो कई तस्वीर देखने के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए। एक यूजर ने लिखा- इन दोनों साबित कर दिया का ‘हम साथ-साथ हैं। ‘ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अनुष्का जिस तरह से विराट को सपोर्ट करती हैं वो वाकई दिल जीतने वाला है। ‘ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘हर किसी को अनु्ष्का जैसी लाइफ पार्टनर की जरूरत है जो आपकी खुशी और दुख में हमेशा साथ रहें, विराट कोहली बहुत लकी हैं। ‘
बता दें कि, फाइनल में इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया से ज्यादा रन बनाकर इस कप को अपने नाम कर लिया। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस फाइनल मेैच में विराट कोहली ने काफी दमदार बैटिंग की थी। विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली की इस पारी को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया ने काफी बेहतरीन परफोर्मेंस दिया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। इससे पहले सेमी फिनाले में विराट कोहली ने अपनी 50वीं सैनचूरी पूरी की थी, जिसे देख अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठी थीं। वहीं, मोहम्मद शामी ने 7 विकेट ले इतिहास रच दिया था।