Encounter, हरियाणा के फरीदाबाद में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन हथियारबंद लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 में हुई मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश घायल हो गये और इस दौरान एक हेड कांस्टेबल को भी गोली लगी है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीपीटीपी पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग छह सदस्यों के एक गिरोह का हिस्सा हैं और ये उत्तर प्रदेश के मोदीनगर से डकैती डालने के लिए यहां आए थे।
पुलिस ने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक सुरेंद्र बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सेक्टर 78 इलाके में एक पुलिस वाहन में छह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर थे, इसी दौरान पुलिस टीम ने एक सुनसान जगह पर एक वैन खड़ी देखी।
उन्होंने बताया कि वाहन के बाहर तीन लोग खड़े थे। उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम तीनों के पास पहुंची और उनसे पूछताछ करने लगी, तो उनमें से एक ने शोर मचा दिया, जिसे सुनकर वैन के अंदर मौजूद तीन अन्य लोग वाहन लेकर भाग गए, जबकि बाहर के लोगों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं।
आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाया, वीडियो वायरल, पूर्व पति समेत तीन हिरासत में
उन्होंने पुलिस टीम पर कई राउंड गोली चलायी, जिसमें हेड कांस्टेबल सुमित के पेट में गोली लग गई । उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीन बदमाश घायल हुए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।