सोमवार सुबह हरियाणा के रोहतक में जींद बाईपास पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। ये बदमाश रोहतक के किलोई गांव में बारात पर फायरिंग और एक फाइनेंसर की हत्या के मामले में वांछित थे।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान फतेहाबाद के गांव टिब्बी निवासी जसबीर और खरखौदा निवासी साहिल के रूप में की है। सीआईए-2 की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की, जिसके चलते सोमवार सुबह जींद बाईपास पर मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों बदमाशों को गोली लगी, और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
फाइनेंसर की हत्या के इस सनसनीखेज मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने पांच टीमें बनाई थीं। मृतक के परिजनों ने भी झज्जर के गांव डीघल टोल पर प्रदर्शन कर आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की थी।