गन्नौर: निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान के बिजनेस पार्टनर से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला विधायक के बिजनेस पार्टनर कृष्ण कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
शिकायत का ब्योरा:
पंचकूला निवासी और विधायक कादियान के बिजनेस पार्टनर कृष्ण कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए 10 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। पैसे न देने पर उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। रंगदारी वसूलने के लिए आरोपियों ने उन्हें कोटकपूरा के बस अड्डे और अनाज मंडी में बुलाया, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे।
गिरफ्तार आरोपी:
जांच के बाद फरीदकोट पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें कोटकपूरा निवासी निधि, उसके भाई राकेश कुमार, पवन कुमार और फरीदकोट निवासी निखिल कुमार शामिल हैं। आरोपित निधि सोनीपत में घरेलू काम करती है, जबकि राकेश फरीदकोट के एक जिम में काम करता है। निखिल पर पहले से एक मामला दर्ज है, और वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ था।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है और अन्य पहलुओं की भी छानबीन की जा रही है। गन्नौर पुलिस को इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि जांच पंजाब पुलिस के अधिकार क्षेत्र में हो रही है।
क्या है मामला:
यह घटना कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। विधायक देवेंद्र कादियान का नाम सामने आने से यह मामला और अधिक चर्चित हो गया है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।