चरखी दादरी में सीएम फ्लाइंग टीम और विभिन्न विभागों की संयुक्त कार्रवाई में एक फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़ हुआ। परशुराम चौक पर स्थित यह अस्पताल बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा था और स्पेशल बेड की सुविधा भी दी जा रही थी। छापेमारी के दौरान टीम ने अस्पताल से दवाइयां और अन्य दस्तावेज जब्त किए।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर पूनम देवी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, ड्रग कंट्रोलर, खुफिया विभाग और स्थानीय पुलिस ने झाड़े चौक पर स्थित एक निजी अस्पताल पर छापा मारा।
अस्पताल के पास नहीं था लाइसेंस
यह “गुड्डी क्लिनिक” के नाम से संचालित हो रहा था। टीम ने मौके पर मौजूद महिला चिकित्सक से लाइसेंस और दस्तावेज मांगे, जो उपलब्ध नहीं थे। जांच के दौरान मरीजों का इलाज रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज मिला, साथ ही एक स्पेशल वार्ड भी बनाया गया था।
महिला चिकित्सक से पूछताछ और दस्तावेज जब्त
टीम ने मौके पर मौजूद मरीजों और महिला चिकित्सक से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। साथ ही, अस्पताल में रखी दवाइयों और दस्तावेजों को जब्त कर महिला चिकित्सक को जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया।
आगे की जांच जारी
टीम में शामिल चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि गहन जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह फर्जी अस्पताल बिना किसी मान्यता के मरीजों का इलाज कर रहा था, जिस पर अब कानूनी कार्रवाई होगी।
यह छापेमारी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती है, जिससे अन्य अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर भी लगाम लगाई जा सके। #DadriCrime #FakeHospitalExposed #CMFlyingRaid #HaryanaHealthScam #IllegalClinicRaid