हरियाणा के फरीदाबाद में रोशन नगर, पल्ला थाना क्षेत्र से एक ऐसा हृदयविदारक मर्डर केस सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। कपड़ा व्यापारी अरुण ने अपने पिता भूप सिंह के साथ मिलकर अपनी पत्नी तनु की हत्या कर, उसे घर के बाहर गली में 5 फुट गहरे गड्ढे में दफना दिया।
🔧 रात में खुदवाया गड्ढा, सीवरेज लाइन का बहाना बना दीवार चिनवा दी
आरोपियों ने शव को छिपाने के लिए बेहद शातिर तरीका अपनाया। उन्होंने पड़ोसियों से कहा कि वे सीवरेज लाइन डलवा रहे हैं, रात में ही गड्ढा खोदा और तनु का शव उसमें डालकर मिस्त्री से चिनाई करवा दी।
किसी को शक न हो, इसलिए पति अरुण ने थाने में जाकर तनु के लापता होने की शिकायत भी दर्ज करा दी।
🕵️♂️ पिता की सतर्कता से खुली साजिश
तनु के पिता हाकिम, जो यूपी के शिकोहाबाद निवासी हैं, ने दामाद की कहानी पर भरोसा नहीं किया और गली में हुए गड्ढे पर उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, तो उनके संदेह और पुख्ता हुए। उन्होंने पुलिस को बुलाकर गड्ढा खुदवाया, जहां से तनु का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।
⚖️ दोनों आरोपी गिरफ्तार, दहेज की वजह की आशंका
पुलिस ने तनु के पति अरुण और उसके पिता भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका के परिवार का आरोप है कि तनु को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।
तनु के मायके भेजे गए पैसे जबरदस्ती निकलवाए जाते थे, और उसे धमकी दी जाती थी।
📅 23 अप्रैल को दर्ज कराई थी झूठी गुमशुदगी
अरुण ने 23 अप्रैल को पुलिस में तनु की गुमशुदगी की फर्जी शिकायत दर्ज कराई थी।
हालांकि ससुराल वालों का व्यवहार और घर के सामने बना गड्ढा, हाकिम को संदेहास्पद लगा।
🧬 फोरेंसिक टीम जुटा रही सबूत, हत्या का कारण अब भी साफ़ नहीं
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस का मानना है कि हत्या की वजह सिर्फ दहेज नहीं, कोई और गहरी वजह भी हो सकती है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दोनों आरोपियों की पूछताछ के बाद ही पूरा सच सामने आएगा।
👪 चार बहनों में सबसे छोटी थी तनु
मृतका की बहन प्रीति ने मीडिया को बताया कि वे चार बहनें और एक 10 साल का भाई हैं।
प्रीति ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल वाले तनु को फोन पर ठीक से बात नहीं करने देते थे और एक बार मायके छोड़ने के बाद यह कहकर रोका कि वह जेवर और पैसे लेकर ही लौटे।
📲 पूरी रिपोर्ट पढ़ें: www.alakhharyana.com
🔖 #FaridabadMurder #WifeKilled #DowryCrime #ArunBhupSingh #CrimeInHaryana #AlakhHaryana #BreakingNews
Faridabad Murder Case, Haryana Crime News, Wife Murdered in Faridabad, Arun Bhup Singh Arrested, Tanu Murder Case, Dowry Killing, Faridabad Shocking Crime, Roshan Nagar Murder, ACB Haryana, Alakh Haryana