फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले में दीपक हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो मृतक का सबसे करीबी दोस्त था।
घटना का विवरण
घटना 16 दिसंबर की है जब दीपक घर से बाहर जाने का कहकर निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। दीपक के लापता होने के बाद उसके भाई दिलीप ने थाना आदर्श नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में 8 जनवरी को आशियाना फ्लैट की झाड़ियों से दीपक का शव बरामद हुआ।
आरोपी का खुलासा
आरोपी करण, जो दीपक का दोस्त था, ने दीपक की हत्या की योजना बनाई। करण को अपनी पहली पत्नी के साथ दीपक के अवैध संबंधों का शक था, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। आरोपी ने दीपक को शराब पिलाकर नशे में धुत किया और फिर सिर में चोट मारकर मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
Tags:
#Faridabad #MurderCase #FriendKillsFriend #CrimeNews #HaryanaPolice #DeepakMurder #AccusedArrested #PoliceInvestigation #IllegalRelations #ShockingNews