फरीदाबाद, हरियाणा | दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक हैरियर गाड़ी ने थार गाड़ी का पीछा करते हुए उस पर गोलियां चला दीं। यह पूरा मामला एक पारिवारिक विवाद का परिणाम था, जिसमें साले ने अपने जीजा को जान से मारने की कोशिश की।
🚗 फिल्मी स्टाइल में पीछा और गोलियां
ओल्ड फरीदाबाद के ठाकुरवाड़ा निवासी पवन, जो एक जिम संचालक है, अपनी थार गाड़ी में दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वह सेक्टर-17 बाईपास होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ा, एक हैरियर गाड़ी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
हैरियर में सवार शख्स पवन की पत्नी की मौसी का बेटा सन्नी था, जिसने पास आते ही पिस्टल निकालकर पवन पर गोली चलाई। पवन ने तत्काल अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी।
🔥 टक्कर और सड़क पर झगड़ा
गोलियों के बाद सन्नी ने थार को टक्कर मार दी जिससे गाड़ी का साइड हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद सन्नी की हैरियर गाड़ी भी डिवाइडर से टकराकर अटक गई। पवन के मुताबिक, जब वह नीचे उतरा तो सन्नी ने उसके ऊपर पिस्टल तान दी, लेकिन गोली चेंबर में फंस गई और चल नहीं पाई।
इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई और सन्नी मौके से फरार हो गया।
🏠 पारिवारिक विवाद: तलाक और संपत्ति विवाद बना हमले की वजह
पीड़ित पवन ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले 4 महीनों से अपने मायके में रह रही है और उसके ससुराल वाले जबरन तलाक करवाने का दबाव बना रहे हैं। इस तलाक के बदले एक करोड़ रुपये की मांग की गई है। साथ ही, उसकी आधी संपत्ति पत्नी के नाम कराने का दबाव भी बनाया जा रहा है।
पवन ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का मौसा बालकिशन और उसका बेटा सन्नी लगातार उसे धमकियां दे रहे थे। इसी विवाद के चलते जानलेवा हमला किया गया।
🚨 बीजेपी झंडी वाली गाड़ी, क्या किसी नेता से जुड़ा मामला?
जिस हैरियर गाड़ी से हमला किया गया, उस पर बीजेपी की झंडी लगी हुई थी। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि गाड़ी किसी राजनीतिक व्यक्ति की हो सकती है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि वाहन किसके नाम पर है।
👮♂️ पुलिस जांच शुरू, एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक रहा बाधित
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया। इस दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कुछ समय तक ट्रैफिक बाधित रहा।
सेक्टर 17 थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि पवन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि ये प्राथमिक तौर पर पारिवारिक रंजिश का मामला है, लेकिन दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
#FaridabadNews #DelhiMumbaiExpressway #FiringCase #PropertyDispute #FamilyDispute #HaryanaCrime #BJPCar #FaridabadCrimeNews #ExpresswayShootout #फरीदाबाद_समाचार #हरियाणा_क्राइम