फरीदाबाद की जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (YMCA) में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग थर्ड ईयर की छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान रेवाड़ी निवासी 22 वर्षीय वंशिका के रूप में हुई है। वह यूनिवर्सिटी के सरोजिनी गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी।
पुलिस के मुताबिक, वंशिका का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। सेक्टर-7 चौकी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और परिजनों को सूचना दी।
पिता के आरोप
वंशिका के पिता अविनाश कुमार, जो धारूहेड़ा में हीरो मोटर कॉर्पोरेशन में मेडिकल असिस्टेंट हैं, ने बताया कि घटना के बाद बेटी का नया 1.08 लाख रुपये का लैपटॉप और 50 हजार नकद कमरे से गायब मिले। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हॉस्टल में एक महिलाकर्मी उसे परेशान करती थी और मनचाहा कमरा न मिलने से वह तनाव में थी।
पिता का कहना है कि वंशिका अक्सर एक युवक सौरभ से बात करती थी और घटना वाली रात उसकी उससे बहस हुई थी। इसके बाद उसने कपड़े बदलने के बहाने रूममेट को बाहर भेजा और फांसी लगा ली। पिता ने पुलिस से कॉल डिटेल जांचने की मांग की है।
यूनिवर्सिटी का बयान
प्रवक्ता जितेंद्र यादव के अनुसार, घटना के समय वंशिका कमरे में अकेली थी, जबकि रूम शेयरिंग करने वाली छात्राएं बाहर थीं। करीब डेढ़ घंटे बाद लौटने पर उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया और स्टाफ को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया।
पुलिस जांच जारी
चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि छात्रा के दोस्तों, सहपाठियों और हॉस्टल स्टाफ से पूछताछ की जाएगी ताकि सुसाइड के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। बताया जा रहा है कि वंशिका पिछले दो-तीन दिनों से परेशान चल रही थी। Faridabad News, YMCA University, Student Suicide, Haryana Crime, Hostel Incident