MSP, इस साल सरसों की कीमत एमएसपी से काफी कम है. किसानों को प्रति क्विंटल 700 रुपये तक का घाटा हुआ है. सरसों की एमएसपी 5450 रुपये प्रति क्विंटल है, लेकिन इस बार किसानों को 4400-4500 रुपये ही मिल पाए हैं. इस समस्या का समाधान टोंक जिले के एक किसान ने निकाल लिया है.
इस उपाय से किसान एमएसपी से ज्यादा कीमत सरसों की ले पाएंगे. इस किसान ने सरसों की पिराई मशीन को ट्रैक्टर ट्रॉली पर लगा दिया है. इस ट्रैक्टर को वे किसान के दरवाजे तक लेकर जा रहे हैं और उनकी सरसों की पिराई कर रहे हैं. साथ ही तेल निकालने के बाद बची खल को भी किसान बाजार भाव पर बेच सकते हैं.
जाट बताते है कि बाहर सरसों की पिराई आठ रुपये प्रति किलो ली जाती है. एक क्विंटल सरसों में से करीब 35 किलो तेल निकलता है. फिलहाल सरसों का तेल 115 रुपये प्रति किलो चल रहा है. इसमें से आठ रुपये पिराई और दो रुपये अन्य खर्चा घटा दें तो 105 रुपए प्रति किलो के भाव से 3675 रुपये का तेल हमें मिल गया.
इसी तरह तेल के अलावा सरसों की खल भी निकलेगी. फिलहाल इसका बाजार भाव 42 रुपये प्रति किलो है. इस तरह 2730 रुपये की खल किसान को मिलेगी.
Weather Update, भीषण गर्मी का कहर, हिसार में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस
इस तरह एक क्विंटल सरसों की कीमत किसान को 6405 रुपये मिलेगी. यह एमएसपी 5450 रुपये से 955 रुपये ज्यादा है. वहीं, फिलहाल किसान को जो 4500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है.
उससे किसान को 1905 रुपये अधिक मिल पाएंगे. इससे एक फायद ये होगा कि यह तेल पूरी तरह से शुद्ध तेल होगा. शुद्धता की गारंटी के साथ किसान को सरसों के अलावा तेल और खल के दाम भी कम चुकाने पड़ेंगे.