हरियाणा। हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर किसानों का बड़ा ऐलान सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार शंभू और खनोरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने कल देश में रेल आंदोलन करने का ऐलान किया है। इसे लेकर किसानों ने तैयारी कर ली है।किसानों द्वारा रेल दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक रोकी जाएगी। बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद शंभू बॉर्डर को सील कर दिया गया था। उसके बाद से अब तक पिछले 28 दिनों से अंबाला डिपो की 50 से ज्यादा बसें पंजाब नहीं जा रही। हालात यह हैं कि अभी भी पंजाब के कुल 47 रूटों पर अंबाला डिपो की कोई भी बस नहीं जा रही।
पुलिस ने की ये अपील
कल प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन में आमजन हिस्सा न लें। चूंकि दिल्ली कूच के चलते जिले में पहले से ही जिले में धारा 144 लागू है। इस दौरान पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने की मनाही है। लिहाजा इस संबंध में आमजन को सतर्क किया जाता है कि संभावित रेल रोको, दिल्ली कूच के दौरान किसान आंदोलन में भाग न लें।
एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने यह आह्वन करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति इस आंदोलन के दौरान जानबूझ कर पांच या पांच से अधिक की संख्या में एकत्रित होते हैं या भाग लेते हुए पाए जाते हैं तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ धारा 144 सीआरपीसी के आदेशों की अवहेलना करने के जुर्म में कानूनी कार्रवाई का सामना करते हुए जेल जाना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान या शहर में दंगें, हिंसा, आगजनी मारपीट व साम्प्रदायिक झगडे़ रोकने, सुरक्षा संबंधी खतरा होने, सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान न आने देेने के संबंध में प्रशासन द्वारा धारा 144 सीआरपीसी लागू की जाती है। इसीलिए आमजन से अपील है कि जिले में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
पकड़े थे 50 से ज्यादा लोग
बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में शंभू बार्डर पर अंबाला सीमा से सुरक्षा बलों ने 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था और इनकी जमानत भी कड़े जतन के बाद हुई थी। इस दौरान इन लोगों को 14 दिन जेल में भी बिताने पड़े थे।